धमाके, विस्फोट और गोलीबारी से दहशत, अजरबैजान के चार घातक ड्रोन को मार गिराया

 


आर्मीनिया-अजरबैजान के मध्य विवादित नागोर्नो-काराबाख को लेकर जारी इस महासंघर्ष के मध्य आर्मीनिया ने यह दावा किया कि उसने अजरबैजान के चार घातक ड्रोन को मार गिराया है, और इससे पहले आर्मीनिया की तरफ से यह भी दावा किया गया था कि उसके एक सुखोई-25 विमान को तुर्की के F-16 लड़ाकू विमान ने मार गिराया है। 

आर्मीनिया के रक्षा मंत्रालय की तरफ से दावा किया है कि अजरबैजान के एक प्लेन और एक हेलिकॉप्टर को नागोर्नो-काराबाख के सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।

आर्मीनिया के एयरडिफेंस ने काराबाख में विवादित क्षेत्र में प्लेन और हेलिकॉप्टर को मारकर गिरा दिया था। आर्मीनिया के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दिया हैं। उधर, अजरबैजान की तरफ से भी दावा किया है कि उसने आर्मीनिया के सैनिकों पर अपनी तोपों द्वारा रातभर गोले बरसाए हैं, जिससे काफी भारी नुकसान आर्मीनिया को पहुंचा है। 

वहां के स्थानीय लोगों ने यह बताया हैं कि तकरीबन दो शहरों पर अजरबैजान के ड्रोन विमानों ने बम गिराए हैं। धमाके, विस्फोट और गोलीबारी से युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में निवास करनें वाले लोगों में काफी दहशत फैल गई है। उन्हें यह एक बहुत ही भयानक सपने की तरह लग रहा है।

Post a Comment

0 Comments