1-युवक के शव पर सियासत शुरू हो गया है
2-शव को सड़क पर रख कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर किया सड़क जाम
3-बाबागंज बाजार पुलिस छावनी में हुई तब्दील
4-सपा के पूर्व विधायक नन्दिता शुक्ला और जगराम पासवान पहुचे मृतक के घर दी संतावना
5-घन्टो मान मनोवल के बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
6-पुलिस ने कहा हत्या नही आत्महत्या है।
गोण्डा।व्यापारी की हत्या नही आत्म हत्या किया है।हालांकि परिजनों ने दो दिन पूर्व मृतक के साथ हुए मारपीट को घटना से जोड़ कर
हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए
नाराज दुकानदारों ने दुकाने बंद कर दी है स्थित यह है कि बाबागंज बाजार पूरी तरह से बंद कर दिया गया,स्थित की नजाकत को देखते हुए भारी पुलिस बल बाबागंज में तैनात कर दिया गया है। परिजन प्रकरण को हत्या मान कर हत्यारोपियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे है। प्रकरण में
सपा के दो पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला व जगराम पासवान पहुंच गए थे। वही परिजन शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया। जिससे अंतिम संस्कार पर सियासत कर दी गयी। शव को लेकर छीना-झपटी का भी प्रयास किया गया। पुलिस के एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोग माने और शव का अंतिम संस्कार किया।
सोमवार को मृतक के साथ हुई थी मारपीट
सोमवार को धानेपुर थाना क्षेत्र के बाबागंज श्रीनगर निवासी ओम प्रकाश ने आरोप लगाया था कि उसका पुत्र अनिल गल्ला बेचने आया था जहाँ सोमवार की शाम उसे कुछ लोगों ने पीट दिया । इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस मौके पर जाती तभी उसका मोबाइल स्विच आफ हो गया। मंगलवार को कोतवाली नगर के सोनी गुमटी के पास ट्रेन से अनिल कट गया जिससे कुछ देर जीवित रहने के बाद उसकी मौत हो गयी। घटना के सम्बंध में बताया गया है कि पिटाई के बाद गायब युवक का शव मंगलवार को पटरी पर मिला था। सुबह शव मिलने पर परिवारजनों ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर धानेपुर थाने मे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया था। परिजन कल शव का अंतिम संस्कार न कर आज हंगामा कर दिया
हत्या नही आत्महत्या है
सोनी गुमटी का गेट मैंन अलगू व ट्रेन चालक ने बताया कि युवक शराब के नशे में रेल लाइन पर टहल रहे चालक ने काफी सिटी दिया लेकिन युवक हटा नही जिससे कट कर घायल हो गया जिसकी सूचना रेल सुरक्षा बल व राजकीय पुलिस बल एंव सिविल पुलिस की दी गयी जब तक पुलिस आती उसकी मौत हो गयी।
0 Comments