फर्जी प्रमाण-पत्र लगाकर बेटी बनी विद्युत विभाग में एसडीओ, तो बेटा शिक्षा विभाग में काट रहा मलाई



 रिपोर्ट-नागेश्वर सिंह

कोतवाली नगर क्षेत्र के एक फितरती व जालसाज पिता ने अपनी बेटी व बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए क्या-क्या गुल नहीं खिलाए। हुआ यूं, कि जालसाजों ने गुप्ता बिरादरी होने के बावजूद, पहले तो अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर, कूट रचित अभिलेखों के आधार पर स्वयं को सरकारी जेरे कागजात में अनुसूचित जाति (धोबी) दर्ज कराया।





बाद में बड़ी होशियारी से अपने सरनेम के आगे गुप्ता हटाकर आर्य अंकित करके अनुसूचित जाति का लाभ ले लिया। खबर तो यहां तक है, कि वर्तमान में बेटी जिले में विद्युत विभाग में एसडीओ के पद पर आसीन है। वहीं बेटा बेसिक शिक्षा विभाग को बेवकूफ बनाकर बड़े आराम से शिक्षा क्षेत्र कटरा बाजार अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैंसहा में अनुदेशक के पद पर मलाई काट रहा हैं।और तो और इतनी बड़ी धोखाधड़ी की शिकायत होने पर, ओहदा गंवाने के साथ ही जेल जाने के डर से शिकायतकर्ता को कई तरह की धमकियां दी जा रही है। प्रकरण नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड छेदी पुरवा से जुड़ा है। प्रार्थी श्याम स्वरूप श्रीवास्तव उर्फ बीनू श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री, सतर्कता आयुक्त, प्रमुख सचिव गृह विभाग वह पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सहित जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोंडा को एक प्रार्थना पत्र देकर सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। पता तो यह भी चला है कि एक दूसरे बेटे को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र पर एमबीबीएस भी करा रहा है। जबकि इन बेटे बेटी को मां रूपयीडीह विकास शिक्षा क्षेत्र के विद्यालय में गुप्ता के रूप शिक्षिका है,के न्यूज गोण्डा को दिए अपने साक्षात्कार में रामस्वरूप श्रीवास्तव उर्फ बीनू श्रीवास्तव ने, कई गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि विपक्षी गण सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा विगत दिनों से धमकियां मिल रही है।

Post a Comment

0 Comments