एक के बाद एक हत्याओं का दौर जारी,पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप



गोंडा ।युवक की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंकने का आरोप,पुलिस के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा ,गोंडा उतरौला रोड पर बाबागंज श्रीनगर में लगाया जाम,सड़क पर शव रखकर जाम किया रोड,काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर,पुलिसिया कार्यशैली से लोगों में आक्रोश,पूरे जिले में अपराधियों की है बल्ले बल्ले,पुलिस पर हत्यारोपियों से मिले होने का आरोप,पिटाई के बाद युवक की हत्या का है आरोप,हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंका गया,पुलिस ट्रेन से कटकर बता रही ।

 मौत,मंगलवार को कोतवाली नगर के सोनी गुमटी का मामला। घटना के सम्बंध में बताया गया है कि पिटाई के बाद गायब युवक का  शव मंगलवार को पटरी पर मिला था। सोमवार की शाम पिटाई के बाद गायब हुआ था युवक। सुबह शव मिलने पर परिवारजनों ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर धानेपुर थाने मे दी। धानेपुर थाना क्षेत्र के बाबागंज मे श्रीनगर निवासी ओम प्रकाश के मुताबिक उसका पुत्र अनिल गल्ला बेचने आया था जहाँ सोमवार की शाम उसे कुछ लोगों ने पीट दिया । इसकी सूचना पुलिस को दी ।

 पुलिस मौके पर जाती तभी उसका मोबाइल स्विच आफ हो गया। मंगलवार की सुबह उसका शव सोनी गुमटी के निकट रेलवे पटरी पर पाया गया था,पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया था।

Post a Comment

0 Comments