गोण्डा।संभागीय परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी की हेकड़ी उस समय चारो खाने चित्त हो गई जब एक ट्रक को चेकिंग के नाम पर 51 हजार रुपये खाते में जमा कराकर स्वयं 29 हजार रुपये नगद ले लिया,जिसका मुकदमा 28 अगस्त को नवाबगंज थाने में जयशंकर यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी ग्राम पोस्ट कौड़िहार प्रयागराज ने यात्री कर अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्र चालक रहमत अली के विरुद्ध अपराध संख्या 351/20 धारा 419,420,170,171 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया है कि परिवहन विभाग की गाड़ी में मौजूद स्टाफ ने 25 अगस्त को ट्रक नं. यूपी 70 जीटी 6091 को रोक कर चेक किया उसके बाद उससे 29 हजार रुपए नगद और 51 हजार रुपये खाते में डलवा लिया था। उक्त घटना से पूरे परिवहन विभाग में हडकम्प मचा हुआ है।
0 Comments