घाघरा के कटान से विद्यालय के अस्तित्व को खतरा,कभी भी विद्यालय घाघरा की धारा में हो सकता विलीन


गोण्डा।प्राथमिक ऐली माझा विद्यालय के शिक्षामित्र राशि,अर्जुन सिंह एवं सुनील सिंह के द्वारा सूचना दी गई कि घाघरा की तेज कटान से  मात्र 20 मीटर की दूरी पर स्थित विद्यालय किसी भी समय घाघरा में समा सकता है। पिछले साल प्राथमिक विद्यालय केवटाही भी इन्हीं परिस्थितियों में अपना अस्तित्व खो चुका है।

आनन फानन में खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर आनंद प्रकाश सिंह उनके साथ डीसी निर्माण विद्या भूषण मिश्र एवं राखा राम तुरंत कटान स्थल पर पहुंच गए। स्थिति का निरीक्षण किया स्थिति अति गंभीर है। कुछ ही दूरी बची है यदि कटान रुकी तो विद्यालय बच जाएगा, लेकिन ग्रामीणों का कथन है की विद्यालय नदी में जा सकता है। जैसा कि विगत वर्ष केवटाही विद्यालय नदी में समा चुका है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जग प्रसाद यादव,सुनील सिंह एवं अर्जुन सिंह गांव के तमाम व डीसी निर्माण द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments