गोंडा/ जिला महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर अवनि परिधि एनजीओ के तहत एक वर्ष कार्य कर चुकी स्टाफ नर्स नीलम द्विवेदी ने मुख्यमंत्री,प्रदेश सचिव व जिलाधिकारी गोंडा को ट्वीट कर कोविड 19 व अन्य स्वास्थ विभाग से की जा रही भर्तियों में अवनि परिधि के कर्मचारियों के समायोजन की मांग की है। स्टाफ नर्स नीलम द्विवेदी का कहना है की एक वर्ष पूर्व जिला व महिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों में तैनात अवनि परिधि के स्टाफ को निकालने के बाद उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। नई भर्ती में अवनि परिधि के स्टाफ का समायोजन करने से विभाग को जंहा अनुभवी स्टाफ मिलेंगे वंही अवनि परिधि के कर्मचारियों को भी रोजगार मिलेगा।
0 Comments