गोण्डा।पिछले कई महीनों से आम जनता कोरोना की त्रासदी को लगातार झेल रही है।शुरुवात में सब्जी की कीमतें आम लोगो के पँहुच के अंदर थी।आसानी से गरीब और अमीर सब्जी के स्वाद का आनंद ले रहा था।परंतु पिछले करीब एक महीने से सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी। 120 रुपये किलो परवल खरीदना बहुत साहस का कार्य है।100 रुपये किलो शिमला मिर्च बिक रहा है। जँहा टमाटर 1 महीने पहले10 से 20 रुपये किलो बिक रहा था वंही आज टमाटर 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है।
गरीबो की थालियों से अचानक सब्जी गायब होने लगी। गरीब केवल आस लगाए बैठा है कि कब सब्जी की कीमतें नीचे आये जिससे उसके भी बच्चे सब्जी का स्वाद ले सके।जँहा सर्व सुलभ आलू 35 रुपये किलो बिक रहा है वंही परवल,टमाटर,शिमला मिर्च और अन्य हरी सब्जियां की कीमतें इतिहास दर्ज करने में लगी है।जानकारों का कहना है कि सब्जियों की कीमतें अभी कम होने वाली नही है।अभी आम जनता की थाली में सब्जियों का स्वाद नही मिल सकेगा।
0 Comments